दशकों से जीर्णोद्धार के इंतजार में मुवारिकपुर-दौलतपुर मुख्य मार्ग का तालाब

अम्ब / 04 फरवरी / राजीव शर्मन
गगरेट विधानसभा क्षेत्र की लोयर भंजाल पंचायत अन्तर्गत मुवारिकपुर-दौलतपुर मुख्य मार्ग का तालाब दशकों से अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। पिछले कई दशकों से कई सरकारें आईं और चली गई किन्तु इस तालाब का जीर्णोद्धार करवाया जाना आज भी ठंडे बस्ते में है।
यह अत्यंत ही विचारणीय है कि यह तालाब पठानकोट-अमृतसर मार्ग पर स्थित होने से भी पर्यटकों के आकर्षण का मनमोहक केंद्र रहा है।
हिमाचल प्रदेश सरकार अथवा पर्यटन विभाग ने इस तालाब का सौंदर्यीकरण करने की आज दिन तक कोई जहमत नहीं उठाई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तालाब का जीर्णोद्धार करवाने से पर्यटकों की सुविधाओं हेतु मुख्य मार्ग होने से यहां विश्राम गृह अथवा पर्यटक कैफे भी संचालित किया जा सकता है। यही नहीं इस तालाब के समीप उपलब्ध सरकारी जमीन पर सैलानियों के बैठने हेतु भी चारों ओर बैठने की व्यवस्था भी करवाईं जा सकती है।
स्थानीय भंजाल पंचायत इलाका वासियों का कहना है कि इस तालाब के बिल्कुल सामने लोयर भंजाल पंचायत का कार्यालय स्थित है जबकि आज दिन तक पंचायत इस तालाब के विस्तारीकरण को लेकर अनभिज्ञ बनी हुई है।
यह बेरूखी बहुत ही निराशाजनक साबित हो रही है। आज भी इस तालाब से संवन्धित कई पंचायतों को तालाब का विकासोन्मुखी कायाकल्प करवाने का लम्बा इंतजार करना पड़ा है। इलाका वासियों ने गगरेट के स्थानीय विधायक और हिमाचल प्रदेश सरकार को शीघ्रातिशीघ्र जनहित में इस तालाब का बहुविधि कायाकल्प करवाने की दिशा में तत्काल कारगर हल खोजा जाना चाहिए।