ग्राम पंचायत रडियाली में वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान केन्द्र

सोलन / 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत रडियाली में वार्ड संख्या-6 दत्तोवाल-5 के सदस्य पद के लिए होने वाले मतदान के दृष्टिगत अधिसूचित मतदान केन्द्र को सामान्य घोषित किया है।
प्रथम अक्तूबर, 2021 को ग्राम पंचायत रडियाली में वार्ड सदस्य के लिए उप निर्चाचन आयोजित होगा। उप निर्वाचन में मतदान के लिए ग्राम पंचायत रडियाली के वार्ड संख्या-6 दत्तोवाल-5 के लिए पंचायत घर रडियाली में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।