Site icon NewSuperBharat

मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां -जिला निर्वाचन अधिकारी

चंबा / 28 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने बताया कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए उपमंडल भरमौर और पांगी में आज 156 पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई है।

उन्होंने बताया कि पांगी उपमंडल में कुल 37 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 35 मुख्य मतदान केंद्र है जबकि 2 सहायक मतदान केंद्र हैं। जिसमें चस्क भाटोरी मतदान केंद्र सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है। इसके अतिरिक्त लुज, माहलियत, घंगीत और रेइ संवेदनशील मतदान केन्द्रो में शामिल है।

उन्होंने यह भी बताया कि उपमंडल भरमौर में कुल 119 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें 112 मतदान केंद्र हैं जबकि 7 सहायक मतदान केंद्र हैं।

Exit mobile version