Site icon NewSuperBharat

14 फरवरी को कांगड़ा जिला में होगा सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

धर्मशाला / 10फ़रवरी / विक्रम चंबीयाल

कांगड़ा जिला में सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 14 फरवरी को होगा। इसमें जीरो से पांच वर्ष आयु वर्ग के 1,22,265 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने धर्मशाला स्थित डीआरडीए के सभागार में पल्स पोलियो अभियान की जिलास्तरीय टॉस्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि दवा पिलाने के लिए 1070 बूथ स्थापित किए जाएंगे


इसके साथ 22 पोलिंग बूथ (बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी-झोपड़ी, ईंट के भट्टे, भवन निर्माण स्थल) पर लगाए जाएंगे। 4280 टीम के सदस्य 2013 सुपरवाइजरों की देख-रेख में कार्य करेंगे। सभी सदस्य 14 फरवरी को बूथ पर दवा पिलाएंगे और 15 व 16 फरवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दें। एडीसी ने छोटा तथा बड़ा भंगाल क्षेत्र में भी अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले सीएमओ गुरदर्शन ने तैयारियों को जानकारी दी

Exit mobile version