पुलिस पर्यवेक्षक सिबाश कबिराज पहुंचे मंडी

मंडी / 8 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
मंडी लोकसभा उप चुनाव में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा मंडी जिला में लगाए गए पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस अधिकारी सिबाश कबिराज ने मंडी पहुंच कर गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है।
कबिराज हरियाणा कैडर के 1999 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। वे भ्युली में सुकेत सदन में ठहरे हैं।
निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोग चुनाव प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत सीधे पर्यवेक्षक से उनके मोबाइल नम्बर 9015449759 पर कर सकते हैं।