May 5, 2025

बलद्वाडा के नगरोटा विश्राम गृह के समीप युवक से पुलिस ने पकड़ा चिट्टा **** आरोपी युवक पुलिस हिरासत में।

0

LOGO AAROPI

बलद्वाडा के नगरोटा विश्राम गृह के समीप युवक से पुलिस ने पकड़ा चिट्टा ।. आरोपी युवक पुलिस हिरासत में।

सरकाघाट / 02 सितम्बर :

उपमंडल सरकाघाट की तहसील बलद्वाडा के वन विभाग के नगरोटा स्थित विश्राम गृह के पास पुलिस ने युवक से 4.57 ग्राम चिट्टा बरामद किया । पुलिस से मिलि जनकारी के अनुसार बलद्वाडा के विश्राम गृह नवरोटा के पास एक 23 वर्षीय युवक जो पैदल नवरोटा की तरफ जा रहा था तो पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलासी ली तो युवक की जेब से 4.57 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ । वही युवक की पहचान 23 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र सुरेश कुमार गांव सुलपुर डाकघर भाँवला के रूप में हुई है । पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में ले कर आरोपी से पूछताछ जारी कर दी है । खबर की पुष्टि थाना प्रभारी बलद्वाडा राजेश कुमार ने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *