आलमपुर का छोटू 24.13 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने दबोचा

आलमपुर का छोटू 24.13 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने दबोचा
हमीरपुर / रजनीश शर्मा
पुलिस द्वारा नशे के ख़िलाफ़ छेड़े गये अभियान के तहत सुजानपुर में एक व्यक्ति से 24.13 ग्राम चरस बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सायं ट्रैफिक चेकिंग के दौरान सुजानपुर- जंगलबेरी सड़क पर क़रीब 5.35 बजे जंगलबरी की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया। आरोपी की पहचान देव सिंह उर्फ छोटू गाँव व डाकघर आलमपुर के रूप में हुई है । एसएचओ सुजानपुर सुभाष शास्त्री और एएसआई चमन लाल ने आरोपी देव सिंह से से कुल 24.13 ग्राम चरस बरामद की है। डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि वह गत दिन स्वयं सुजानपुर जाकर लोगों से मिले और नशे के ख़िलाफ़ पुलिस को जानकारी प्रदान करने की बात कही थी। उन्होंने कहा पुलिस नशे के कारोबारियों पर सख़्ती से एक्शन ले रही है।