Site icon NewSuperBharat

पुलिस की गुमटी को उखाड़ किया जा रहा चौक खुला ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर

 लोक निर्माण बिभाग फतेहपुर दबारा फतेहपुर के हाड़ा चौक को खुला ब दुर्घटनारहित क्षेत्र बनाने के लिये चलाये अभियान दौरान बीच चौक में बनी पुलिस की गुमटी को भी उखाड़ दिया गया ।बता दें चौक के बीचोबीच बनी गुमटी भी दुर्घटनाओं का कारण बनती रही है ।जिससे निजात पाने के लिये रबिबार को चौक खुला करने ब पानी की निकासी सही करने के लिये चलाये गये बिकास कार्य दौरान पुलिस दबारा बनबाई गई गुमटी को भी उखाड़ा गया ।ताकि चौक पूरी तरह खुला ब दुर्घटनारहित क्षेत्र बन सके ।वहीं गुमटी उखाड़ते बक्त स्थानीय लोगों को 25 जून 2012 के दिन की याद आ गई ।जब उस दौरान फतेहपुर में दिए गए धरने प्रदर्शन दौरान कुछ लोगों पर सरकारी सम्पति जनिकी पुलिस दबारा बनाई गई गुमटी को तोड़े जाने के आरोप लगे थे जिनकी अभी तक न्यायलय में सुनबाई विचाराधीन है ।
: फोटो कैप्शन -चौक खुला करते ब नाली बनाते बक्त उखाड़ी गई पुलिस की गुमटी ।

Exit mobile version