पुलिस के कलाकारों ने नादौन और कांगू में किया जागरुक

हमीरपुर / 04 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त देबश्वेता बनिक और पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा की विशेष पहल पर कोविड-19 के संबंध में आरंभ किए गए विशेष जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रथम आरक्षित वाहिनी वनगढ़ के कला जत्थे एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने नादौन के इंद्रपाल चौक और कांगू में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान इन कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके लोगों को कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने तथा कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने का संदेश दिया।