पुलिस ने 5.19 ग्राम चरस सहित एक धरा

LOGO CHARAS
बैजनाथ, ( गौरव):
थाना के अंतर्गत सुरेंद्र कुमार गांव व डाकघर हारतला चोबू को स्थानीय पुलिस बैजनाथ ने गश्त दौरान उसकी गाड़ी अल्टो कार HP53-6640 को महाकाल चौक में रोका तो उसमें 5.19 ग्राम चरस नामक पदार्थ पाया गया। स्थानीय पुलिस ने उसके खिलाफ अंडर सेक्शन एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट किया गया है । स्थानीय पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।