Site icon NewSuperBharat

रेलवे स्टेशन पर एक युवक को 1.10 मिलीग्राम हीरोइन के साथ पकड़ा

LOGO CHITTA

रेलवे स्टेशन पर एक युवक को 1.10 मिलीग्राम हीरोइन के साथ पकड़ा 

पठानकोट 5 सितम्बर (विकास)

थाना डिवीजन नंबर-1 पुलिस ने रेलवे स्टेशन  टी पॉइंट के पास एक युवक को 1.10 मिलीग्राम हीरोइन के साथ पकड़ा है | पकड़ा गया आरोपी गौरव निवासी कोठे मनवाल का रहने वाला है एएसआई बलविंदर  के नेतृत्व में पुलिस ने रेलवे स्टेशन टी पॉइंट  के पास मौजूद थी इस दौरान उक्त युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और पीछे भागने का प्रयास किया पुलिस को शक हुआ जिस पर उनकी ओर से इस की घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ा और पुलिस ने गौरव की तलाशी ली तो उसमें 1 पॉइंट 10 मिलीग्राम हीरोइन पेपर पन्नी रंग सिल्वर एक लेटर बरामद किया गया थाना डिवीजन नंबर वन में कोठे मनवाल के निवासी गौरव के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version