May 1, 2025

पुलिस व वन विभाग नालागढ़ की प्रीतनगर में दबिश

0

नालागढ़ / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत

वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की गुप्त सूचना के आधार पर वन मंडल नालागढ़ तथा  पुलिस थाना नालागढ़ की संयुक्त टीम द्वारा नालागढ़ के प्रीत नगर में एक समुदाय विशेष की बस्ती में दबिश दी गई। टीम द्वारा मौके पर विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप, दो तोते तथा अनेक वन्यजीवों के जीवांश बरामद किए। मौके पर बरामद किए गए सांपों में स्पेक्टल्ड कोबरा, इंडियन रैटल स्नेक, कॉमन इंडियन क्रैट, इंडियन वुल्फ स्नेक तथा चेकर्ड कील बैक वाटर स्नेक नामक प्रजातियां शामिल हैं।

इसके अलावा हत्था जोड़ी, तेंदुए के नाखून सांभर के सींग, गोह के पंजे, सांप का सिर,् गीदड़ सिंगी तथा सीपियां इत्यादि जीवांश बरामद हुए हैं। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए उप अरनयपाल वन मंडल नालागढ़ यशुदीप सिंह ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण कानून 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अपराध में वन्य जीव संरक्षण कानून की धारा 51 के तहत 3 से 7 साल की सजा का प्रावधान है। इस मौके पर उप अरनयपाल वन मंडल नालागढ़ यशुदीप सिंह, एसएचओ नालागढ़ बाबू राम, वन खंड अधिकारी मानपुरा प्रेम चंद, सहित पुलिस तथा वन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *