पोलियाँ का युबक हुआ लापता ,नही लगा कोई सुराग ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर। उपमंडल फतेहपुर की पंचायत पोलियाँ का युबक गत शाम से लापता है ।जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है ।मिली जानकारी अनुसार बता दें पंचायत पोलियाँ के बार्ड नम्बर 5 निबासी संजीब कुमार स्पुत्र हरबंस लाल रोजमर्रा की तरह गत दिबस भी पंजाब के सीमावर्ती टैरेस में ड्यूटी देने निकला था लेकिन देर शाम तक घर नही पहुंचा ।जिस पर जब परिजनों दबारा पंचायत पूर्ब प्रधान कुलविन्दर ब अन्य के साथ मिलकर छानबीन की गई तो जीरो आर डी शाहनहर के समीप उसके कपड़े ,मोबाइल ब अन्य कुछ सामान मिला ।लेकिन युबक का कोई सुराग नही लगा ।वहीं पुलिस चौकी रे में भी सूचना दी गई ।देर रात तक ढूंढने पर भी युबक का कोई सुराग नहीं लग पाया था । बताया जा रहा है युबक पोलियाँ से बाया जागीर ,52 गेट होकर तलवाड़ा जाते हुए टैरेस कम्पनी में ड्यूटी देने निकलता था ।
फोटो कैप्शन -लापता युबक की फाइल फोटो ।