May 1, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहा है पीएमईजीपी – विनय कुमार सक्सेना

0

नालागढ़ / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का युवा स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनकर  अन्य लोगों के लिए रोजगार प्रदाता बने न कि रोजगार के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहे। प्रधानमंत्री के इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 3000 करोड रुपए व्यय किए जा रहे हैं तथा 95000 इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को पूरा करते हुए अब तक 70000 इकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं तथा बाकी 25000 इकाइयां 31 मार्च 2022 तक स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने नालागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में उद्यमी को 35% तक अनुदान दिया जाता है।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की  योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शहद उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं तथा हिमाचल प्रदेश में शुद्ध व प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध होने के कारण यहां का शहद अन्य राज्यों की तुलना में अधिक गुणकारी तथा औषधीय गुणों से भरपूर है। इससे पूर्व उन्होंने केवीआइसी की ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत 80 कुंभकारों को इलेक्ट्रिक चाक तथा 80 मौन पालकों को टूल किट सहित मौन बॉक्स कॉलोनी वितरित किए।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग शिमला के निर्देशक योगेश भामरे ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के उप मुख्य कार्य अधिकारी (उत्तर क्षेत्र) एसएन शुक्ला तथा सदस्य बसंत ने भी अपने विचार रखे। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग शिमला के सहायक निदेशक गगन तिवारी ने सभी का धन्यवाद किया।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के मौन पालकों, कुम्हारों, बुन करों तथा पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त लाभार्थियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगाई गई थी।

इस अवसर पर योगेश भामरे निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग शिमला, एसएन शुक्ला उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उत्तर क्षेत्र)खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग न्यू दिल्ली, बसंत सदस्य खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग उत्तर क्षेत्र न्यू दिल्ली, पुरुषोत्तम गुलेरिया उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश खादी बोर्ड, योगेश भर्तिया निदेशक जोगिंद्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, के एल ठाकुर पूर्व विधायक नालागढ़, आशुतोष वैद्य जिला भाजपा अध्यक्ष सोलन, बलदेव ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नालागढ़ समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र शर्मा सहित केवीआईसी के अधिकारियों को कर्मचारियों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *