Site icon NewSuperBharat

परीक्षा पर चर्चा-2021Ó के तहत पीएम होंगे प्रतिभागियों से रूबरू

झज्जर /24 फरवरी /न्यू सुपर भारत

रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए पोर्टल 14 मार्च 2021 तक खुला झज्जर 24 फरवरी राज्य के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों से प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा-2021Ó कार्यक्रम में भागीदारी करने का आह्वïाïन हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने किया है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व अध्यापकों के लिए ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता करवाई जाएगी जिसके विजेताओं से प्रधानमंत्री रूबरू होंगे। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ परीक्षाओं के समय पिछले 3 वर्ष से ‘परीक्षा पर चर्चा-2021Ó कार्यक्रम के माध्यम से संवाद स्थापित करते आ रहे हैं।

‘परीक्षा पर चर्चाÓ एक बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जहां प्रधानमंत्री अपनी विशिष्ट शैली के जरिये लाइव कार्यक्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से निपटने और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित सवालों के जवाब देते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार यह कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित किया जाएगा। चयनित प्रश्नों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का चयन एक ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाना है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किए गए हैं। आवेदक इस प्लेटफार्म पर अपना प्रश्न भी पूछ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए पोर्टल 14 मार्च 2021 तक खुला रहेगा।

Exit mobile version