ऊना शहर के वार्ड नंबर 8 में किया पौधारोपण

ऊना / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आज नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 8 में आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के साथ पौधरोपण किया गया। इस दौरान फलदार व ओषधीय पौधे रोपे व लाभार्थियों को बांटे गए।
पौधारोपण की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी ने की। इसके बारे में जानकारी देते हुए सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज शर्मा ने बताया कि 27 सिंतबर से शुरू हुआ ये अभियान 3 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें आवास योजना के लाभार्थियों के साथ पौधरोपण, सफाई अभियान व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, रस्सा-कस्सी, म्यूजिकल चेयर, क्रिकेट, बैडिमैंटन आदि प्रतियोगिताएं शाामिल हांेगी। इस दौरान पार्षद उर्मिला देवी, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट अंजू सोनी, आदित्य पाठक, वरुण ठाकुर मुनीश कुमार स्वच्छ भारत कोऑर्डिनेटर, स्वच्छता पर्यवेक्षक विजय कुमार, ममता कुमारी, नेहा कुमारी, सहित अन्य उपस्थित रहे।