May 5, 2025

निर्वाचन विभाग द्वारा फागू स्थित नवनिर्मित EVM Ware House में आयोजित राज्य स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम में किया पौधारोपण

0

शिमला / 05 जून / न्यू सुपर भारत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश सी. पालरासू ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर निर्वाचन विभाग द्वारा फागू स्थित नवनिर्मित ईवीएम वेयर हाउस में आयोजित राज्य स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण किया।

उन्होंने कहा की विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग जैसे ज्वलंत मुद्दे और इससे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है ताकि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रख सके।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, उपमंडलाधिकारी ठियोग सौरभ जस्सल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी, नीलम दुलटा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरबंस लाल धीमान, विशेष कार्य अधिकारी नीरज शर्मा तथा अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया फागू में निर्मित हो रहे ईवीएम वेयर हाउस का भी निरिक्षण।

उन्होंने कहा कि ईवीएम वेयरहाउस का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य लगभग 15 दिनों के भीतर पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ईवीएम वेयर हाउस के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *