May 1, 2025

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा किया गया पौधरोपण

0

सोलन / 17 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत ओच्छघाट के नंदल नगाली में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कपिल शर्मा ने दी।


कपिल शर्मा ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक शर्मा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी परविंद्र अरोड़ा ने भी पौधरोपण किया।

यातायात दण्डाधिकारी सोलन एवं सिरमौर गौरव चैधरी, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी अंशु चैधरी, न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय श्रेणी मेघा शर्मा ने भी इस अवसर पर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर आंवला, अमरूद सहित विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे रोपित किए गए।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा बनाए रखें तथा पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक स्थानों पर पौधरोपण किया जाए।

उन्होंने सभी से कोविड-19 नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें तथा बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *