May 3, 2025

छह माह में तैयार होेगी पंीघबड़ी पेयजल योजना – सतपाल सिंह सत्ती

0

ऊना / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोेग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत बनगढ़ के पींघबड़ी मोहल्ला में लगभग 30 लाख रुपये की लागत सेे बनने वाली पेयजल योजना की भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हर को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न पेयजल योेजनाओं को निर्माण किया जाता रहा है। कई स्थानों पर पेयजल स्कीमों की क्षमता सभी परिवारों को पेयजल का पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाती थी।

उन्होंने बताया कि बनगढ़ का पींघबड़ी मोेहल्ले को भी लंबे समय से ऐसी समस्या का समाना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए पींघबड़ी मोहल्ले के लिए आज अलग से पेयजल योजना के निर्माण का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी छह माह में इस योजना को तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। 

सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने ऊना विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा ऊना विस में 17 उद््घाटन किए गए हैं जबकि 1800 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं।  उन्होंने बताया कि ऊना मुख्यालय पर 35 करोड़ रुपये से न्यू आईएसबीटी का शुभारंभ किया गया है तो वहीं पेखूबेला में 550 करोड़ से इंडियन आॅयल का सब डिपो स्थापित किया गया।

इसके अलावा 22 करोड़ रुपये से बहुमंजिला एवं विशाल लघु सचिवालय के भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है जिसे अगले एक वर्ष से पूर्व जनता को समर्पित करनेे का लक्ष्य रखा गया है।सत्ती ने बताया कि सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग के माध्यम से ऊना में 5 करोड़ के काम नाबार्ड के माध्यम से चल रहे हैं। जल जीवन मिशन में 10 करोड़ रुपए तथा सिंचाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर 11 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के तहत विभौर साहिब स्कीम के सुधारीकरण के लिए 49 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दी गई है।इस अवसर पर जिला परिषद ऊना की अध्यक्षा नीलम कुमारी, मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, कांगड़़ा बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, बीडीसी सदस्य महिन्द्र छिब्बर, बनगढ़ के प्रधान राकेश कुमार, उपप्रधान सुनील कुमार, पूर्व प्रधान सतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *