पी जी टी एसोसिएशन की बैठक सम्पन

पवन चेंदेल घुमारवीं
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) घुमारवीं में हिमाचल प्रदेश पीजीटी आई पी एसोसिएशन की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम की अध्यक्षता में किया गया। जिला स्तरीय मीटिंग में राज्य कार्यकारिणी से वरिष्ठ उपप्रधान रजनीश, संयुक्त सचिव उमेश , जिला कांगड़ा से संयुक्त सचिव अमित कुमार व ब्लॉक प्रधान (पालमपुर) विनय कुमार इस मीटिंग में उपस्थित रहे। सभी पीजीटी आई पी ने कई समस्याओं व सुझावों से प्रदेश कार्यकारिणी को रु ब रु करवाया। इसके अतिरिक्त जिला प्रधान, उप प्रधान, महासचिव, वित्त सचिव व संयुक्त सचिव का चुनाव भी सम्पन हुए। घुमारवीं में हुई इस मीटिंग का सभी पीजीटी आई पी ने बहुत बहुत स्वागत किया तथा भविष्य में कैडर के लिए हर प्रकार के सहयोग का वायदा किया। इसके अतिरिक्त जिला बिलासपुर के सभी पीजीटी आई पी का विशेष आभार व्यक्त किया गया ।