घर से चंडीगढ़ को निकला व्यक्ति हुआ लापता

घर से चंडीगढ़ को निकला व्यक्ति हुआ लापता
रिवालसर / 19 सितंबर / लक्ष्मी दत्त
बल्ह थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिध्याणी के गांव डहणु का एक युवक अपने घर से चंडीगढ़ को निकला था लेकिन अभी तक अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाया है। जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट बल्ह थाना में दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार युवक की मां ने बल्ह थाना में इस बात की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुये कहा है कि उसका बेटा राकेश उम्र करीब 38 वर्ष चंडीगढ़ स्थित अपने फ्लैट में पत्नी व बच्चों के साथ रहता है गत रोज अपने घर डहणु आया हुआ था। जहां अपनी माता व रिस्तेदारों से मिलने के बाद 16 सितंबर को वापिस चंडीगढ़ चला गया लेकिन अभी तक वह चंडीगढ़ नहीं पहुंचा है। उसकी माता ने बताया कि उसने अपनी बहु जो चंडीगढ़ में ही है सम्पर्क करने पर भी यही जबाब मिल रहा है कि वह अभी तक यहां नहीं पहुंचा है। जिसको लेकर सभी लोग परेशानी में है। वहीं युवक का फोन भी अब बन्द आ रहा है।
मामले की पुष्टि बल्ह थाना सह प्रभारी नोख राम ने करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है