चमेरा जलाशय में बोट-फैरीज के सात रूट के परिचालन की अनुमति – DC

चंबा / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत परियोजना चमेरा चरण – 1 के जलाशय में लोगों की सुविधा के लिए जल परिवहन संचालन हेतु बोट-फैरीज के परिचालन के लिए सात रूट की अनुमति प्रदान की गई है ।
जिसमें घडोटी- थड़ी, खेई (चकलू) -सेरू, खेई (चकलू) -टिपरी, पलेही-ब्रगाल, पलेही-तलेरू वाया ब्रगाल, गट्ठा-धरोधी व लाचोडी-मोहल शामिल है ।
उन्होंने बताया कि इन सभी सातों सार्वजनिक तरण मार्गो को नौकाओं के परिचालन के लिए खुली बोली द्वारा पट्टे पर दिया जाना है। बोली प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति 18 अप्रैल को 3 बजे उपायुक्त कार्यालय मे उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी जिला प्रशासन की बेव साईट https://hpchamba.nic.in/ से प्राप्त की जा सकती है ।