फिट इंडिया पर जिला ऊना के बहडाला में लोगों को किया जागरूक

फिट इंडिया पर जिला ऊना के बहडाला में लोगों को किया जागरूक
ऊना,:
भारत सरकार के सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो हमीरपुर द्वारा आज बहडाला ब्लॉक व जिला ऊना में फिट इंडिया, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाई अभियान पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश चंद जसवाल ने की।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल ने कहा कि आज बहुत सी बीमारियां लाइफस्टाइल में बदलाव की वजह से हैं। इसलिए फिट रहना अति आवश्यक है। फिट रहने के लिए व्यायाम को अपनी जीवन शैली में शामिल करें या फिर खेलों को अपनाएं। साथ ही उन्होंने जल संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि हम आज पानी नहीं बचाएगें तो कल हमें पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा।
जागरूकता शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग से अजय कुमार ने फिट इंडिया अभियान पर लोगों के साथ अपने विचार साझा किए। जबकि डॉ. कुंग सिन्हा कृषि विज्ञान केंद्र रामपुर ने जल शक्ति अभियान पर, सुलिंद्र पाल कौर सुपरवाइसर ने पोषण अभियान व हरीश कुमार मिश्रा सीडीपीओ ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर उपस्थित महिलाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर एपीएमसी चेयनमैन बलबीर बग्गा भी मौजूद रहे।
-000-