फतेहपुर की तहसील व् सिबिल अस्पताल में लोगों को लम्बी लाईनों से नहीं मिल पाया है छुटकारा।

फतेहपुर की तहसील व् सिबिल अस्पताल में लोगों को लम्बी लाईनों से नहीं मिल पाया है छुटकारा।
फतेहपुर / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर के तहसील कार्यलय ब सिबिल अस्पताल में अभी तक भी लोगों को लम्बी लाईनों से छुटकारा नहीं मिल पाया है ।जिसके चलते जहां लोगों का बेशकीमती समय बर्बाद हो रहा है तो वहीं ऐसी स्थिति कारण सरकार के राहत देने के बायदों से भी भरोसा उठ रहा है ।बता दें सोमबार को तहसील कार्यलय फतेहपुर में करीब दो -दो घण्टे लाईन में लग युबाओं ब अन्य लोगों को अपने काम करबाने पड़े । तो वहीं सिबिल अस्पताल के हालात भी बदतर दिखे वहां भी घण्टों इंतजार करने उपरांत ही लोगों को डॉक्टर को नब्ज दिखानी पड़ी ।

सोमबार को इतनी ज्यादा भीड़ होने का कारण यह भी माना जा रहा है कि दो छुट्टियों के बाद भीड़ होना लाजमी था ।इस पर लोगों ने सरकार ब सबंधित बिभागों से गुहार लगाई है कि छुट्टी के अगले दिन जहां तहसील में तहसीलदार के साथ -साथ नायब तहसीलदार का भी बैठना सुनयश्चियत किया जाए ।तो वहीं सिबिल अस्पताल में भी ज्यादा नही तो चार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाए ।ताकि लोगों के काम ब चैकअप समय पर हो पाए ।