Site icon NewSuperBharat

तबलीगी जमात या देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग अपनी पहचान छुपाएं नहीं, सामने आएं- दिवाकर शर्मा

बिलासपुर / 11 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़

पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन व बिलासपुर पुलिस काफी समय से लगातार अपील कर रही है कि जो भी लोग तबलीगी जमात में नई दिल्ली के निजामुदीन में या देश के विभिन्न हिस्सों में गए हों और जिला बिलासपुर में आए हों या यहां आकर रूक गए हों तथा अपने आप को छुपा रहें हैं या अपनी पहचान छुपा रहें हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने उन लोगों से अपील की है कि स्वयं आगे आकर पुलिस प्रशासन या निकटतम थना या जिला के चिकित्सालयों में अपनी पहचान बताएं ताकि उनका कोविड-19 का टैस्ट करके आगामी मेडिकल कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने बताया कि यदि ऐसे व्यक्ति अपनी पहचान छुपाते पाए गए तो उनके विरूद्ध धारा 307 आईपीसी के तहत हत्या का प्रयास करने का व कोविड-19 संक्रमण से मौत होने पर अधीन धारा 302 के तहत हत्या का मामला पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए आगे आएं और इसे फैलने से बचाएं।

Exit mobile version