Site icon NewSuperBharat

नागरिक चिकित्सालय बद्दी की रोगी कल्याण समिति की बैठक 4 फरवरी को बद्दी में आयोजित

नालागढ़ / 4 फरवरी / न्यू सुपर भारत

नागरिक चिकित्सालय बद्दी की रोगी कल्याण समिति की बैठक 4 फरवरी को बद्दी  में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने की। इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओं व नए विकास कार्य सहित विभिन्नमुद्दों पर क्रमवार से चर्चा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 49 लाख 59 हजार का बजट पारित किया गया तथा गत वित्त वर्ष वर्ष 2021-22में हुए आय व व्यय पर चर्चा की गई।

नालागढ़ की तर्ज पर बददी में  भी डायलासिस व कार्डियकलोजी सेंटर बनाने पर निर्णय लिया गया। इस विषय में एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि बद्दी में डायलिसिस व कार्डियोलॉजी सेंटर के लिए भवन का निर्माण सीएसआर के तहत करवाया जाएगा। इस सेंटर के निर्माण से हिम केयर योजना , आयुष्मान भारत व बीपीएल योजना के तहत आने वाले व्यक्तियों का निशुल्क ईलाज किया जाएगा जबकि अन्य लोगों को सरकारी दर यह सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर परचर्म रोग से जुड़ी 16 प्रकार की बीमारियों के माईनर आपरेशन की फीस भी तय की गई। बैठक में निजी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के होनेवाले अल्ट्रासाउंड की फीस निर्धारित करने वारे तथा बद्दी में अपंगता प्रमाण पत्र बनाने वारे भी चर्चा की गई।इस अवसर पर बीएमओ डॉ. अजय पाठक, डॉ अरोड़ा, जिला परिषद सदस्यमर संधू,कृष्ण कौशल, सतीश कौशल व अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version