अभिभावक बोले अच्छा हुआ की खुल गए स्कूल, नहीं तो बच्चे जाते सब कुछ भूल

भरमौर / 27 सितंबर / महिंद्र पटियाल
जन-जातीय क्षेत्र भरमौर में भी हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में शैक्षणिक कक्षाएं शुरू हो गई, जिसमें सभी स्कूलों में कोबिड प्रोटोकॉल नियमों का सख्ती से पालन किया गया
भरमौर जय कृष्ण गिरी पब्लिक हाई स्कूल में भी दसवीं की नियमित कक्षाएं शुरू कर दी गई है, स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने वताया की एक बैंच पर सिर्फ एक विद्यार्थी को ही बिठाया जा रहा है व बच्चों को विशेष रूप से मास्क पहनकर व हैंड सैनिटाईजर के साथ ही स्कूल आने की अनुमति है व कोई भी अध्यापक व विधार्थी खुद को स्वस्थ महसूस न कर रहा हो तो वह स्कूल न आए, व अध्यापकों की भी हिदायत दी गई है की विद्यार्थियों से पुस्तक न ले कर स्वयं की पुस्तक से ही पढाएं,