Site icon NewSuperBharat

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में हुई पैराग्राफ राइटिंग प्रतियोगिता

ऊना / 16 अगस्त / राजन चब्बा /

इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा बच्चों के लिए पैराग्राफ राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । इस प्रतियोगिता में बी सी ऐ , बी टेक सिविल इंजीनियरिंग, बी टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बी एच् म  के विद्यार्थियों ने बड चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के लिए छात्रों को निम्न विषय पर टॉपिक दिए गए मेरा हिमाचल, न्यू एजुकेशन पालिसी, फार्मा एजुकेशन, गुड गवर्नेंस,इंडियन इंजिनियर आर दी बेस्ट,नारी शक्ति ।

 इस पैराग्राफ राइटिंग प्रतियोगिता में काजल  (बी टेक) ने प्रथम, निशांत ने द्वितीय (बी टेक सी एस सी) और इशु मनकोटिया  और महक (बी टेक सी एस सी)  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ. डॉक्टर संजय कुमार बहल ने सभी छात्रों का उत्साह बढाया और फ्यूचर के लिए शुभकामनाये दी । इस अवसर पर रजिस्ट्रार इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी प्रोफ. डॉक्टर पलविंदर कुमार ने बताया कि बच्चे अपनी प्रतिभा को पहचाने और उस पर काम करे और जीवन में एक अच्छे नागरिक बन कर देश की सेवा करें।  

Exit mobile version