बिलासपुर / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत
पंकज राय द्वारा अवैध कब्जों और निर्माण को लेकर जिला में नकेल कसना शुरू कर दिया है । गत रात 11:00 बजे के बाद सूचना मिलने पर लखनपुर के पास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में औचक निरीक्षण करते हुए दो घरों में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोका गया तथा इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को दोनों घरों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए ।
उन्होंने बताया कि दोनों मकानों के नक्शे भी पास नहीं किए गए थे इसके लिए भी उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।इसी क्रम को जारी रखते हुए आज उपायुक्त द्वारा बस स्टैंड और इंदिरा मार्केट का भी औचक निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी दुकानों के बाहर अपना सामान रखेगा जिससे आने जाने वाले या वाहनों की जाम की समस्या बनी रहती है
उसे दूर करने के लिए दुकानदारों को सचेत करें। अगर फिर भी समस्या बनी रहती है तो संभवतया उचित कदम उठाए जाएं ।उपायुक्त द्वारा जिला में सरकारी भूमि के अतिक्रमण को लेकर लगातार मुहिम चलाकर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है जिसके लिए आम जनमानस का भी भारी समर्थन मिल रहा है