Site icon NewSuperBharat

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की नवीनतम गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी

झज्जर / 07 जनवरी / न्यू सुपर भारत

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व गुरूग्राम से सटा होने के कारण झज्जर जिला कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद संवेदनशील है। ऐसे में सभी एसडीएम, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्कवाड इंचार्ज व इंसीडेंट कमांडर गंभीरता के साथ महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की नवीनतम गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह बात शुक्रवार की सांय लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही।

इससे पहले हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी झज्जर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड को लेकर उपलब्ध संसाधनों व जिला स्तर पर जारी गतिविधियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव से मिले निर्देशों को लेकर डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार संसाधनों की मांग करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बीती लहरों के अनुभव के आधार पर सभी आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी जाए।

डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा जारी हिदायतानुसार जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अलर्ट मोड में रहकर कार्य करें और कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आइसोलेशन व ट्रीटमेंट के लिए कोविड केयर यूनिट व आइसोलेशन सैंटर स्थापित की जाएं।

डीसी ने निर्देश दिए कि जिले में कोविड की विकट स्थिति से निपटने के लिए कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन व आवश्यक मेडिसिन उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कोविड मरीज को ऑक्सीजन व मेडिसिन की कमी के चलते परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होम आइसोलेशन निर्देशिका जारी की है, जिस बारे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए ताकि होम आइसोलेट व्यक्ति उसका लाभ उठा सके।

डीसी ने बताया कि होम आइसोलेशन निर्देशिका के अनुसार बदलकर अपना व्यवहार-करें कोरोना पर वार, होम आइसोलेशन की पात्रता, चिकित्सीय सहायता, रोगी के लिए निर्देश, हाथे धोने के चरण, सांस लेने और खांसने का शिष्टïाचार, रोगी के आहार संबंधी सलाह, रोगी के लिए सलाह, देखभालकर्ता के लिए निर्देश, याद रखने योज्य बातें, लॉग चार्ट प्रक्रिया सहित मरीजों को बरतने वाली आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए।

होम आइसोलेट रोगी को यह निर्देशिका अवश्य पढऩी चाहिए और इसमें दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए। होम आइसोलेशन के बेहतर प्रबंधन से हम कोरोना से जंग जीतने में अवश्य कामयाब होंगे।

इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, डीएसपी प्रदीप कौशिक, एएसपी भारती डबास, झज्जर की एसडीएम शिखा, बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, सीटीएम रेणुका नांदल, सीएमओ डा. संजय दहिया, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआरओ बस्ती राम, डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक व डा. मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Exit mobile version