Site icon NewSuperBharat

पंचायत प्रतिनिधियों को आपदा से बचाव के दिए टिप्स

धर्मशाला / 05 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

जिला पंचायत कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन विभाग के कुलदीप सिंह ने आपदा से बचाव के टिप्स दिए तथा आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आपदा प्रबंधन को लेकर सभी को जागरूक होना जरूरी है तथा जागरूकता से आपदा से होने वाले नुक्सान को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन एक समग्र दृष्टिकोण है जिसमें आपदा के पूर्व, दौरान और बाद में की जाने वाली गतिविधियों का समावेश होता है।

उन्होंने यह भी बताया कि आपदा प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी और सहयोग कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी आपदा मित्र तैयार किए जा रहे हैं ताकि आपदा के दौरान स्थानीय स्तर पर ही राहत और पुनर्वास के कार्यों को आरंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर जिला तथा उपमंडल स्तर पर प्लान भी तैयार किए गए हैं इसी तरह से पंचायत प्रतिनिधियों को भी आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में सभी पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, महिला मंडल और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं शामिल थीं।

Exit mobile version