पैसे निकलबाने के लिये लम्बी लाइनों से नही मिला छुटकारा ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर
अच्छे दिनों का सपना दिखाने बाली केंद्र सरकार दूसरी बार सत्तासुख भोग रही है लेकिन फतेहपुर के केंद्रीय बैंकों से जुड़े उपभोक्ताओं के अभी तक अच्छे दिन नही आ पाए हैं ।आज भी फतेहपुर में कार्यरत एसबीआई की राष्ट्रीयकृत शाखा में नोटबन्दी जैसे हालात ही देखने को मिलते हैं ।बता दें बुधबार को भी शाखा में लम्बी लाइनों में घण्टों खड़े रहकर लोगों को अपने ही पैसे निकलबाने को मजबूर होना ।इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि एटीएम सुबिधा बाधित रहने कारण भी एटीएम धारकों को भी लाईन का हिस्सा बनना पड़ा ।वहीं एटीएम सुबिधा बाधित रहने कारण कुछ उपभोक्ताओं को निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि बो अपनी बैंक की पासबुक साथ नही लाये थे ।उपभोक्ताओं ने अच्छे दिन के सपने दिखाने बाली केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि या तो एसबीआई शाखा फतेहपुर पैसे निकलबाने बाले दो काउंटर स्थापित करते हुए बरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दें ।या फिर फतेहपुर में एसबीआई की एक और शाखा खोली जाए ।
फोटो कैप्शन -एसबीआई शाखा फतेहपुर में लगी लम्बी लाइन ।