Site icon NewSuperBharat

पहाड़ी एलबम ‘टशन पहाड़ा द’ यूट्यूब पर पहली पसंद बनता जा रहा है

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/09/VID-20190918-WA0314.mp4

पहाड़ी एलबम ‘टशन पहाड़ा द’  यूट्यूब पर पहली पसंद बनता जा रहा है

हमीरपुर / रजनीश शर्मा

 हिमाचली लोकगायक रजत विज  की नयी पहाड़ी एलबम टशन पहाड़ा द यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। एलबम में गाना रजत विज  द्वारा लिखा और गाया हुआ एक हिमाचली गीत है। नशे के ख़िलाफ़ फ़िल्माये गये इस पहाड़ी गीत का  जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह वीडियो अपलोड होते ही यूट्यूब पर धूम मचा  रहा हैं।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/09/VID-20190918-WA0315.mp4


इस सांग वीडियो में लोकगायक रजत विज और एक्ट्रेस नेहा चौधरी नशे के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हुए परिवार में इसके दुष्परिणामों का ज़िक्र करते नज़र  आ रहे हैं।  बता दें कि इस गाने को म्यूजिक परमजीत पम्मी ने दिया है।
रजत विज ने इस एलबम के बारे में बताया कि इस पहाड़ी गीत में एक शराब के आदि व्यक्ति को यह अहसास करते हुए बताया गया है कि दारू पीने से उसके परिवार के सदस्य ख़ुश नहीं हैं। उन्होंने युवाओं को नशा त्याग अपना जीवन सुधारने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशे करने वाले वाले कायर होते हैं और निडरता से नशा छोड़ने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए ।

Exit mobile version