पानी पीने को तरस रहे नंगल ( पठानकोट ) के लोग

गांव के लोग खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन करते हुए
पानी पीने को तरस रहे नंगल ( पठानकोट ) के लोग
पठानकोट 4 सितम्बर (विकास )
गांव नंगल के लोगों ने खाली बर्तन लेकर पानी सप्लाई विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया पानी की सप्लाई ना आने को लेकर पानी विभाग की कार्यप्रणाली को कोसा गांववासी रेखा शर्मा ,सुभाष ,मीनाक्षी, शकुंतला देवी ने बताया कि वाटर सप्लाई की मोटर खराब होने के कारण महिलाओं को काफी दूर से पानी लेकर आना पड़ रहा है |अभी कुछ दिन पहले ही मोटर खराब हो गई थी जिससे विभाग ने ठीक करवाया था| और फिर से मोटर खराब होने से गांव वालों की परेशानी बढ़ गई है| दुखी लोगों को प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं |गांव वालों ने बताया सुबह जब बच्चे स्कूल जाते हैं |तो पानी ना होने से काफी दिक्कत होती है| वॉटर सप्लाई विभाग इस समस्या का हल नहीं कर रहा हैंं | अगर इस समस्या का हल नहीं किया तो दोबारा से प्रदर्शन किया जाएगा वाटर सप्लाई विभाग के एसडीओ जसवीर सिंह ने कहा है कि खराब मोटर को शीघ्र ही दुरुस्त किया जा रहा है