May 2, 2025

45 लाख से रोड़ा में बनेगा ओवर हेड टैंक व धर्मपुर में स्थापित होगा पंप हाउस: राम कुमार

0

ऊना / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत धर्मपुर में पंप हाउस व रोड़ा में ओवर हेड टैंक के निर्माण का विधिवत रूप से भूमिपूजन किया। पंप हाउस एवं ओवर हेड टैंक का निर्माण 45 लाख की लागत से किया जाएगा। इस अवसर पर एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरे हिमाचल का एक समान विकास करवा रहे हैं।

हरोली विधानसभा क्षेत्र में भी वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अनेकों परियोजनाएं आई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सलोह में 3.48 करोड़ रूपये की लागत से बने 33 केवी सब-स्टेशन का लोकार्पण किया है। यह सब-स्टेशन लगने से ग्राम पंचायत सलोह, घालूवाल, बढे़ड़ा, अप्पर व लोअर भदसाली को लाभ मिला है। इन पंचायतों में लो वोल्टेज की समस्या सुलझाने में मदद मिली है।प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विस क्षेत्र के बीटन फेज-4 में 3.69 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया।

इसके अतिरिक्त पोलियां बीत में 45 लाख रूपये की राशि से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकापर्ण किया। साथ ही खड्ड में 2.16 करोड़ रूपये की राशि से निर्मित पीएचसी का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ हुआ है। जिससे यहां के लोगों को लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष नरेंद्र राणा, प्रदेश किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी सतीश ठाकुर, प्रधान रोड़ा हरीश कुमार, उपप्रधान धर्मपाल, उप प्रधान धर्मपुर राजीव शर्मा बीडीसी प्रेम लता, शादी लाल, पूर्व प्रधान धर्मपुर गोविंद राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *