मंडी जिले में चलेगा हमारी पंचायत-हमारी योजना अभियान

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर
मंडी,18 सितम्बर (पुंछी) :
जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले कीसमस्त पंचायतों में अक्तूबर महीने में ‘हमारी पंचायत-हमारी योजनाÓ अभियान चलायाजाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर 2 अक्टूबर से अभियान कीशुरूआत की जाएगी, अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत पंचायतों के माध्यमसे किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता जांचने के लिए स बंधित वार्डके जिला परिषद सदस्यों को निगरानी की जि मेदारी दी जाएगी । सरला ठाकुर ने बुधवार को मंडी में जिला परिषद की त्रैमासिकबैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोषगर्ग तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु विशेष रूप से उपस्थित रहे। सरलाठाकुर ने कहा कि जैव विविधता प्रबन्धन के लिए जिला स्तर पर सात सदस्यीय कमेटीका गठन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि बैठक में सदस्योंद्वारा उठाए गए विभिन्न मामलों को ग भीरता से लें और उन्हें लेकर की गईकार्यवाही से सदस्यों को अवगत करवाएं ।इन मदों पर हुई चर्चाबैठक में चर्चा के दौरान जिला परिषद के समस्त सदस्यों ने उनकेवार्डों को 5-5 सोलर लाइटें उपलब्ध करवाने की मांग उठाई, जिस पर अतिरिक्तउपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिला परिषद सदस्योंको सोलर लाइटें उपलब्ध करवाने के लिए किसी भी प्रकार के बजट का प्रावधाननहीं है । उन्होंने कहा कि यह मामला नीति निर्धारण से संबंधित है और इस परप्रदेश सरकार ही निर्णय ले सकती है। इस मुद्दे पर बैठक में चर्चाके उपरांत जिला परिषद सदस्यों को उनके वार्ड के लिए भविष्य में 5-5 सोलरलाइटें देने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने कानिर्णय लिया गया। जिले के पशुपालकों द्वारा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने केबावजूद बाजार में दूध का कम रेट मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए बैठक मेंसभी सदस्यों ने दूध का रेट 30 रुपए प्रति लीटर निर्धारित करने के लिए प्रस्तावपारित कर सरकार को भेजने का फैसला लिया।सदस्यों द्वारा नशे की गिर त से बच्चों व युवा वर्ग को बचाने के लिएपुलिस विभाग से स ती से पेश आने के आग्रह के संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकपुनीत रघु ने कहा कि पुलिस विभाग नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाईकर रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए नशा निवारण समितियों का गठनभी किया गया है जो पंचायतों, समस्त वार्डों, स्कूलों, कॉलेजों तथा सभी सार्वजनिकस्थानों पर जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान बारे जागरूक कर रहेहैं । उन्होंने समस्त जिला परिषद सदस्यों व आम जनता से भी अपील की कि वे नशाकारोबारियों को पकडऩे में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । जिला परिषद सदस्यों ने मांग की कि उनकेद्वारा उठाए गए मामलों के जबाव देने के लिए संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी हीबैठक में शामिल हों । इस सन्दर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधिति विभाग के आलाअधिकारियों की उपस्थिति तय बनाने का आश्वासन दिया ।बैठक में करसोग क्षेत्र के अशला स्वास्थ्य केंद्र के भवन की खस्ताहालत पर मर मत की मांग व केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन के लिए चयनित 4 एकडज़मीन पर शीघ्र भवन निर्माण करने की मांग की गई । इसके अतिरिक्त बैठक में30 से अधिक मदों पर विस्तार से चर्चा की गई। स बंधित विभागीय अधिकारियों ने सदस्यों को की इन मामलों में की जा रहीकार्यवाही से अवगत करवाया । बैठक मेंएक जून से 31 अगस्त तक की आय-व्यय राशि की स्वीकृति का प्रस्ताव भी पारितकिया गया। कार्यवाही का संचालन जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने किया।इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पूर्ण चंद सहित समस्त जिला परिषद सदस्यों केअतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे ।