रावमपा चैकी मन्यार मंे औषधीय और सुगंधीत पौधों पर कार्यशाला का आयोजन

ऊना / 14 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चैकी मन्यार में पूर्व छात्र संघ द्वारा एक दिवसीय औषधीय और सुगंधीत पौधों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बतौर विधायक चिंतपूर्णी बलवीर सिंह व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। इस अवसर पर बलवीर चैधरी ने कहा कि आज के समय में देश व विदेश में औषधीय और सुगंधीत पौधों से निर्मित होने वाले उत्पादों की मांग बहुत अधिक मात्रा में बढ़ रही है।
औषधीय पौधे से आयुर्वेदिक दवाईयों का निर्माण किया जा रहा है तथा सुगंधीत पौधों से सौंदर्य उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि अम्व ब्लाक के बेहड़ जस्वां में अढ़ाई हेक्टेयर भूमि पर मनरेगा के माध्यम से सहजन व अश्वगंधा के 72,700 पौधे रोपे गए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से 14.50 लाख रुपए खर्च कर ग्राम पंचायत बेहड़ जस्वां में औषधीय पौधे लगाए गए हैं।
किसानों ने अपनी खाली पड़ी भूमि पर औषधीय पौधे लगाए तथा उन्होंने खेतों में काम करने की दिहाड़ी भी मनरेगा के माध्यम से दी गई। राघव शर्मा ने कहा कि अश्वगंधा के बीज, पत्तियां तथा जड़ का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में किया जाता है, जबकि सहजन के पौधे का भी औषधीय प्रयोग है। उन्होंने कहा कि इन हर्बल पौधों से जो उत्पाद तैयार किए जाते है उनका हमारी सेहत पर कोई साईड इफेक्ट नही पढ़ता और यह उत्पाद शीध्र बिक भी जाते है। उपायुक्त ने स्कूल के पुर्व छात्रों से गांव में लोगो को हर प्रकार के पौधे रोपने के लिए प्रेरित करने का अहवान भी किया।
डीसी ने कहा कि कारोना काल के दौरान औषधीय और सुगंधीत पौधों के महत्वता का सभी को ज्ञान हुआ है इसलिए प्रत्येक नागरिक अपने घर के आस-पास पौधें जरुर लगाए।इस दौरान विधायक बलबीर सिंह ने विद्यालय में बने दो नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन भी किया।इस मौके पर आरसी साहनी ,अध्यक्ष रामपाल शर्मा, महासचिव अश्विनी शर्मा व अन्य एलुमनी सदस्यों सहित अन्य पूर्व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।