May 3, 2025

दंगलों का आयोजन हमारी देवभूमि व संस्कृति की धरोहर : नवीन शर्मा

0

हमीरपुर / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव मसियाणा में स्थानीय छिंज  दंगल का विधिवत शुभारंभ किया । नवीन शर्मा ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में सदियों से ऐसे स्थानीय दंगलों का आयोजन किया जा रहा है जो हमारी देवभूमि की संस्कृति की धरोहर हैं ।

नवीन शर्मा ने कहा कि जहाँ एक ओर पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी में अस्त व्यस्त हो गया था अब स्थिति सुधरते ही ऐसे आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी छटा बिखेर रहे हैं । नवीन शर्मा ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग  माताएं, बहने , बच्चे ,युवा भाई व बुजुर्ग बड़े ही शौक से इन आयोजनों का हिस्सा बनते हैं। नवीन शर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से समाज में मेल मिलाप की सुदृढ़ भावना उतपन्न होती है ।

नवीन शर्मा ने कहा कि यह आयोजन जनसहभागिता से होते हैं तथा इन आयोजनों से हमारी संस्कृतिक विरासत ज़िंदा रहती है जिसका हमें गर्व है  इस अवसर पर दंगल कमेटी के आयोजक हरि राम शर्मा ,जय पाल, हंसराज शर्मा, मुकेश शर्मा , विपन शर्मा , देव राज शर्मा ,अमरनाथ , दीना नाथ, अशोक शर्मा , परशुराम युवक मंडल मसियाणा से सभी सदस्यों  सहित अन्य वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित रहे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *