Site icon NewSuperBharat

पोषण माह जागरूकता शिविर का आयोजन

पोषण माह जागरूकता शिविर का आयोजन


धर्मशाला / विक्रम


बाल विकास परियोजना धर्मशाला वृत सिद्वबाड़ी में बुधवार को पोषण माह के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया । इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कुपोषण, एनीमिया, विभिन्न तत्वों के कमी के कारण बच्चों में पैदा होने वाले रोगों की जानकारी एवं उनके निदान, संतुलित और पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में स्कूली छात्रों को जानकारी देना व जागरूक करना था। इस शिविर के दौरान छात्रों को स्वच्छ जल के उपयोग के महत्व और दूषित जल के प्रयोग से फैलने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में भी अवगत कराया गया। वृत पर्यवेक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि इस शिविर में व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व और आस पास के पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रखा जाए, इसके बारे में भी स्कूलों छात्रांे को जानकारी दी गई। इस शिविर के दौरान झियोल हाई स्कूल में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल मुख्याध्यापक, स्कूल स्टाफ, वार्ड मैम्बर,पंचायत प्रतिनिधि,आंगनवाडी कार्यकर्ता व अन्य भी उपस्थित थे।

Exit mobile version