Site icon NewSuperBharat

उपभोक्ताओं के महत्व व उनके अधिकारों और दायित्व के बारे में जागरूकता प्रदान करने एवं जानकारी का विस्तार करने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन

शिमला / 24 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

उपभोक्ताओं के महत्व व उनके अधिकारों और दायित्व के बारे में जागरूकता प्रदान करने एवं जानकारी का विस्तार करने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया जाता है । उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज ग्राम पंचायत नालदहरा के प्रांगण में जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग शिमला द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के उपरान्त अपने सम्बोधन में यह विचार व्यक्त किए।  

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को अपने अधिकारों के प्रति उदासीन नहीं रहना चाहिए बल्कि जागरूक होना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का उद्देश्य उपभोक्ता को विभिन्न प्रकार की सूचनाऐं जिसमें दोषमुक्त सामान असंतोषजनक सेवाओं और अनुचित व्यवहार के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक व संवेदनशील होना अनिवार्य है तभी वह बाजार से गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखकर वे अच्छी व बेहतर किस्म का सामान खरीद सकता है । उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बाजार से सामान खरीदते समय पक्का बिल अवश्य लेना चाहिए । 

सेवानिवृत्त सहायक पंजीयक राज्य उपभोक्ता आयोग सीताराम धीमान ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के संबंध में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा कि नए अधिनियम में अनेक विशेषताएं है जिनका उपभोक्ताओं को लाभ लेना चाहिए । उन्होंने अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं के अधिकार अनुचित व्यवहार के प्रति नियम क्षतिपूर्ति के लिए जिम्मेदारी नियम और विनियम के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी। 

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पी सी ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उपभोक्ताओं को विभाग प्रदान की जाने वाली सुविधाएं तथा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । 

इस अवसर पर लोक संपर्क विभाग के अधीनस्थ पूजा कला मंच के कलाकारों ने उपभोक्ताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया । कलाकारों द्वारा सरकार की विकासात्मक गतिविधियों तथा कोविड-19 की रोकथाम व नशा निवारण पर आधारित नुक्कड नाटक भी प्रस्तुत किए । 

कार्यक्रम में पंचायत समिति अध्यक्षा चंद्रकांता, खाद्य निरीक्षक शिमला शहरी सुनील मेहता, खाद्य निरीक्षक शिमला ग्रामीण रंजना सूद, नालदेहरा पंचायत के प्रतिनिधियों सहित आसपास की पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि व 150 से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे । 

Exit mobile version