फतेहाबाद / 7 फरवरी / न्यू सुपर भारत
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा स्थित इग्नू स्टडी सेंटर-1031 में इग्नू शिक्षा की जागरूकता के लिए शिविर का आयोजन किया गया। स्टडी सेंटर के केंद्र समन्वयक डॉ. सीता राम शर्मा ने बताया कि जनवरी 2022 सत्र के लिए बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम व अन्य रोजगार परक डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट में दाखिले शुरू हो गए हैं।
नए दाखिले व रि-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2022 है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जो विद्यार्थी जनवरी 2022 सत्र में दाखिला लेना चाहते हैं वे इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए इग्नू शिक्षा एक वरदान है। इग्नू में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति छात्रों को स्नातक डिग्री तक फीस में छूट दी गई है