May 2, 2025

countdown to International Yoga day-2022 पर जागरूकता षिविर का आयोजन

0

हमीरपुर / 13 मई / न्यू सुपर भारत

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हमीरपुर(हि0प्र0) द्वारा आज रा0वा0मा0पा0 मटाहणी, जिला हमीरपुर में  countdown to International Yoga day-2022   पर जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता षिविर का आयोजन षिक्षा विभाग व आर्ट आफ लिविंग संस्था के सहयोग से किया गया।

इस जागरूकता षिविर की अध्यक्ष्ता रेनू कौषल, प्रधानाचार्य रा0वा0मा0पा0मटाहणी,तह0व जिला हमीरपुर ने की। countdown to International Yoga day-2022   पर जागरूकता षिविर में आर्ट आफ लिविंग संस्था से आये योगा इन्सटक्टर अंकित षर्मा व मोहित षर्मा ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकों को ताडआसन, पर्वत आसन, कोण आसन भ्रामरी आसन, कपालभाती आसन व तितली आसन आदि को विस्तारपूर्वक सिखाया औरस्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकोंने भी योग के आसनों को सीखा।

इस मौंके पर रा0वा0मा0पा0 मटाहणी, जिला हमीरपुर का समस्त स्टाफ व प्रभारी सुरजीत सिंह ,क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरों हमीरपुर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *