Site icon NewSuperBharat

पुलिस अधीक्षक बद्दी कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन

नालागढ़ / 4 फरवरी / न्यू सुपर भारत

कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सम्मेलन कक्ष में  मोहित चावला (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक बद्दी की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक व वेलफेयर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री नरेंद्र कुमार (हि0पु0से0) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी व नालागढ़ तथा समस्त थाना प्रभारी,प्रभारी पुलिस चौकी व प्रभारी यातायात ने भाग लिया।

पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन मुकदमों की तफ्तीश शीघ्र अतिशीघ्र पुरा कर अदालत में पेश करने, कोविड़ नियमों की सख्ती से पालना करवाने  , पंजाब में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ाने  तथा विशेष तौर पर पुलिस जिला बद्दी में महिलाओं से संबंधित अपराधों, जुआ,अवैध खनन व शराब/नशा  माफियाओं पर कडी नजर रखते हुए उनके खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए ।

इसके अतिरिक्त वेलफेयर बैठक में पुलिस जिला बद्दी के पुलिस थानों से आए मुलाजिमों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बद्दी ने जन सहयोग के लिए पुलिस जिला बद्दी की जनता का धन्यवाद किया ।

Exit mobile version