किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के तहत एक जिला स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन

अम्बाला / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गांव दुराना में बागवानी विभाग द्वारा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के तहत एक जिला स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव दुराना के साथ-साथ आस पास के गांव के किसानों सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह पूनिया व जिला बागवानी सलाहकार डा0 दिनेश व उद्यान विकास अधिकारी डा0 नीरज ने किसानों को मौके पर बागवानी फसलों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं बारे जानकारी दी और किसानों को विभिन्न फसलों पर दी जाने वाली अनुदान राशि बारे भी जानकारी दी।