Site icon NewSuperBharat

सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यक्रम आयोजित

चंबा / 14 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से क्रियान्वित विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत राजपुरा व कियाणी ,विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत जुंगरा व थल्ली, विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत गाहर व बनेट जबकि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत सलूणी व ब्याणा में कार्यक्रम आयोजित हुए।

सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों योजनाओं और उपलब्धियों  को लेकर फोक मीडिया के माध्यम से जनमानस में  जागरूकता के लिए   विभाग के साथ संबद्ध निजी सांस्कृतिक दल  गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों  की प्रस्तुतियों  द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं  के अलावा नशे के दुष्प्रभावों  से अवगत करवाया जा रहा है ।  जिसके तहत  प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा,  चंबा रंग दर्शन चंबा, आर्यन कला मंच उदयपुर और युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों ने लोगों से  सरकार  द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं से लाभ लेने को प्रेरित किया गया ।

कलाकारों द्वारा गृहणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कलाकारों ने फोक मीडिया के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों से भी उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। कलाकारों ने समूह गीत “सुण्ओ ता सुण्ओ  लोकों नौईयां कहाणीयां नशेयां जो  हथ मत लांदे हो”  के माध्यम से बताया कि नशा मानवीय सरोकारों का सबसे बड़ा दुश्मन है ।

मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर मानसिक एवं शारीरिक बीमारियां उत्पन्न होती है । प्राय: यह भी देखा गया है कि नशे के कारण ही अधिकांश जघन्य अपराध घटित होते हैं। युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कलाकारों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब नए नियमों के तहत कम मात्रा में मादक पदार्थों के साथ पकड़े जाने पर भी कठोर सजा का प्रावधान है। 

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवा वर्ग को लाभ लेने के लिए प्रेरित करते हुए कलाकारों ने  बताया कि इस योजना के तहत स्थानीय उधमिता को बढ़ावा देने और युवाओं को घर द्वार पर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना के तहत 18 से 45 वर्ष के  युवाओं को 60 लाख तक के निवेश पर 25% अनुदान देने का प्रावधान किया गया है । महिलाओं के लिए यह अनुदान राशि 30% है। जबकि विधवा महिला उद्यमियों के लिए अनुदान राशि 35% निर्धारित है ।

प्रधान पंचायत थल्ली होशियार सिंह ,प्रधान पंचायत जुंगरा हरदेई,प्रधान पंचायत गाहर राजकुमार ,प्रधान बनेट चंपा देवी ,उप प्रधान पंचायत कियाणी , प्रधान पंचायत राजपुरा उर्मिला देवी, वार्ड सदस्य गुड्डी देवी, भारती देवी व सिलाई अध्यापिका अनीता शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे

15 दिसंबर( बुधवार ) को यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम

15 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत सिढकुंड व कैला ,विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत गड़फरी व बगेईगढ़, विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम पंचायत रायपुर व काथला ,विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत मंजीर व सुंडला में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Exit mobile version