Site icon NewSuperBharat

सौर ऊर्जा पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

हमीरपुर / 5 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हिम ऊर्जा विभाग द्वारा मंगलवार को हिम ऊर्जा द्वारा गांधी चौंक पर सौर ऊर्जा पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कनिष्ट अभियंता हिम ऊर्जा अरूण भारद्वाज ने लोगों से ऊर्जा की दैनिक आवश्यकताओं में सौर ऊर्जा को अपनाने का आग्रह किया है। उन्होंने घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण स्वच्छ होगा बल्कि धन की भी बचत होगी।

उन्होंने शिविर में लोगों को सौर ऊर्जा सयन्त्रों को लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा ग्रिड से जुड़े सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रिड से जुड़े सोलर रूफटॉप पावर प्लांट लगाने के लिए घरेलू उपभोक्ताओं को उपदान दिया जा रहा है ।

शिविर में लगभग 100 केडब्ल्युपी सोलर पावर प्लांट जो कि उपभोक्ताओं के घर की छत पर लगाए जाते हैं की बुकिंग भी की गई तथा सौर कुकर भी उपभोक्ताओं को दिए गए।
      इस अवसर पर हिम ऊर्जा में पंजीकृत कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

Exit mobile version