श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समूह तथा महर्षि श्री मार्कण्डेय मंदिर मार्कण्ड न्यास की बैठक आयोजित

बिलासपुर / 10 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समूह जिला बिलासपुर तथा महर्षि श्री मार्कण्डेय मंदिर मार्कण्ड जिला बिलासपुर के मंदिर न्यास की दो अलग-अलग बैठक आज बचत भवन में उपायुक्त एवं आयुक्त मंदिर पंकज राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति बनाने का निर्णय लिया गया। समिति में उपमंडलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग तथा गैर सरकारी सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने मंदिर न्यास की किराए पर दी गई दुकानों का किराया सीधा खाते में जमा करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मंदिर न्यास द्वारा किराए पर दी गई दुकानों की नपाई करने तथा बाजार मूल्यों के हिसाब से किराया तय करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार किराया नहीं दे रहे है उन्हें 15 दिन के अंदर किराए देने के लिए कहें अन्यथा दुकानों को किसी अन्य को आवंटित करें।
बैठक में सर्वसम्मति से सराएं भवन व लंगर हॉल को शादी में प्रयोग करने के लिए 11 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से किराया निर्धारित करने का फैसला किया गया।उपायुक्त ने जिला विकास अभिकरण के अधिकारियों को सराएं भवन व लंगर भवन की दो मंजिलों को बनाने के लिए प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मंदिर की दुकानों का किराया बढ़ाने व वसूलने, चल-अचल सम्पत्ति रजिस्ट्रर तैयार करने, मंदिर की मुरम्मत तथा पुराने भवन को गिराने व सफेदी करवाने आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
इसके उपरांत मंदिर न्याय श्री मार्कण्डेय मंदिर मार्कण्ड की बैठक में भी मंदिर की 11 दुकानों का अनुबंध करने व किराया न देने वाले दुकानदारों से दुकाने खाली करवाने, चल-अचल सम्पत्ति का रिकाॅर्ड बनाए रखने तथा मंदिर आय-व्यय का आॅडिट करवाने के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर में बढ़े हाॅल में होने वाली शादियों के लिए 11 हजार रुपये, छोटे हाॅल में 5 हजार 100 रुपये तथा उमण्डलाधिकारी की स्वीकृति से गरीब लोगों के लिए 3 हजार 100 रुपये प्रतिदिन का किराया निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त मंदिर में पूजा-पाठ आदि के लिए 500 रुपये प्रतिदिन प्रति कमरा की दर से भी किराया निर्धारित करने का फैसला लिया गया।
उपायुक्त ने तहसीलदार सदर को मंदिर परिसर की भूमि की निशानदेही शीघ्र करवाने तथा परिसर में रखे कबाड की नीलामी को 20 दिनों के अंदर करने निर्देश दिए।
उन्होंने एसडीएम सदर को मंदिर परिसर में बड़ी गाड़ियों की पार्किंग की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।बैठक में एसडीएम सदर सुभाष गौतम, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, तहसीलदार हरि सिंह यादव, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समूह बिलासपुर के न्यासी तथा महाऋषि श्री मार्कण्डेय मंदिर मार्कण्ड जिला बिलासपुर के न्यासी भी उपस्थित रहे।