ग्राम पंचायत भौंट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शिमला / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला विकास गुप्ता ने आज ग्राम पंचायत भौंट में विधिक साक्षरता शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने इस शिविर में नालसा द्वारा उपेक्षित एवं निर्धन वर्गों के लिए चलाई जा रही मुफ्त कानूनी सहायता योजना, राष्ट्रीय लोक अदालत, संविधान में दर्ज मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों व सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता सामग्री भी उपस्थित ग्रामीणों में वितरीत की, जिससे उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मिल सके।
इस शिविर में अधिवक्ता चन्द्रकांता ने लोगों को एनडीपीएस एक्ट व घरेलू हिंसा अधिनियम पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।