सेवा सप्ताह के प्रथम दिन 17 सितंबर को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

नालागढ़ / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत
वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में 17 से 23 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह के प्रथम दिन 17 सितंबर को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नालागढ़ शहर व सीमावर्ती क्षेत्रों के करीब 20 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित लोगों के रक्तचाप व शुगर सहित विस्तृत स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अलावा रोजमर्रा जीवन में योग के महत्व वारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य शिक्षक जस पाल, सामाजिक संस्था हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह तथा तहसील कल्याण अधिकारी करण वर्मा ने भी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नालागढ़ डॉक्टर अजय पाठक, डॉ अभिनव, तहसील कल्याण अधिकारी करण वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक जस पाल, सामाजिक संस्था हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह व काउंसलर दीपिका शर्मा वरिष्ठ नागरिक संघ नालागढ़ के अध्यक्ष नरेश घई सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।