May 2, 2025

पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

0

अम्बाला / 11 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला बाल कल्याण परिषद अम्बाला द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिताएं 11 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक जिला स्तर पर चलेंगी। प्रतियोगिताओं का आज मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने रिबन काटकर शुभारम्भ किया तथा कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पण कर की गई।

मुख्य अतिथि एवं अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए उनकी सराहना की और कहा कि कोरोना काल के काफी समय के बाद यानि डेढ साल के बाद ऑनलाईन प्रक्रिया के बाद अब ऑफलाईन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टैंलेट की आवश्यकता होती है।

हार-जीत तो चलती रहती है, आज प्रतियोगिताओं में जो बच्चे भाग ले रहे हैं वे इस प्रतियोगिता के तहत एंज्वाए करते हुए आगे बढें। प्राईज लेना ही प्रतियोगिता का उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि हमें अपनी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढऩा चाहिए। जो विद्यार्थी यदि पीछे रह जाते हैं तो वे निराश न हों बल्कि जो कमियां उनमें रह गई थी उसे दूर करते हुए आगे बढें।

विद्यार्थी जिस भी फिल्ड में जाएं चाहे वह संगीत की हो, आर्ट की हो या अन्य हो, उसमें वे अपनी प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढें। उन्होंने कहा कि इन 10 दिनों में होने वाली प्रतियोगिताओं से प्रतिभागियों को काफी फायदा मिलेगा और जो प्रतिभागी यहां से आगे निकलेंगे वे स्टेट लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे। उन्होंने एक बार फिर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगिताओं को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढने के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।


जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने अतिरिक्त उपायुक्त के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्वागत करते हुए बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में 21 अक्तूबर तक प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी। जो बच्चे या टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय होंगे वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिता के तहत सोलो डांस, थाली पूजन व मोमबत्ती डैकोरोशन प्रतियोगिताएं रहेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को कक्षा व आयु अनुसार भिन्न-भिन्न चार वर्गों मे बांटा गया है जिसमें एकल व समूह नृत्य, दीया, मोमबत्ती व थाली पूजन, बैस्ट ड्रामेबाज, हिन्दी, अंग्रेजी हैंडराईटिंग, फैंसी ड्रैस, कार्ड व पोस्टर मेकिंग, एकल व पैट्रिओटिक समूह गीत, स्केचिंग, फन गेम, क्ले मॉडलिंग, क्वीज, रंगोली व डेक्लामेशन आदि प्रतियोगिताएं करवाई जायेंगी।

उन्होने बताया कि इन प्रतियोगिताओं को करवाने का मुख्य मकसद बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर  प्रदान करने के साथ-साथ मंच प्रदान करना व बच्चों का सर्वांगिण विकास करना है।

आज प्रतियोगिताओं में सोलो डांस में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी को चकित करने का काम किया। बच्चों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई, सभी ने उसकी तालियां बजाकर सराहना की। इसके साथ-साथ थाली पूजन व मोमबत्ती डैकोरेशन में भी विद्यार्थियों ने अच्छी कला दिखाई। कार्यक्रम के दौरान प्राची वोहरा ने गणेश वंदना की बेहतर प्रस्तुति दी।

इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, बाल कल्याण परिषद से अशोक कुमार, लाईफ मैम्बर राकेश मक्कड़, सुनील जैन, बुद्ध राम मट्टू, अरविंद सूरी, दीक्षा मक्कड़, के.के. शास्त्री, देवी प्रसाद के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *